जुबली हिल्स सामूहिक बलात्कार केस में सभी ६ अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल
- Hindi
- July 29, 2022
- No Comment
- 950
हैदराबाद: २८ मई को जुबली हिल्स में १७ वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के प्रकरण में हैदराबाद पुलिस ने ६ अभियुक्तों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
हैदराबाद के ज्वालाइन कोर्ट और नामपल्ली कोर्ट में ६०० पेजों पर आधारित यह आरोप पत्र घटना के ५६वें दिन दाखिल किया गया। इस से पूर्व पुलिस ने इस घटना में ६५ गवाहों के बयानात दर्ज किये थे।
ज्ञात हो के इस घटना में आरोपित सभी ६ अभियुक्तों जिन में ५ नाबालिग भी शामिल हैं उन्हें पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है।
कथित रूप से ये घटना २८ मई को उस समय हुई जब एक १७ वर्षीय युवतीय जुबली हिल्स से पार्टी कर के अपने घर लौट रही थी। घटना के पश्चात् पीड़ित के पिता ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।
स्पष्ट हो के घटना में शामिल 5 नाबालिग अभियुक्तों में से ४ को तिलंगाना हाई कोर्ट से मंगलवार को अग्रिम ज़मानत मिल चुकी है जबकि घटना में शामिल पांचवें एवं अंतिम नाबालिग को बुधवार को अग्रिम ज़मानत पर रिहा किया गया है।