सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग करने वाली याचिका को किया ख़ारिज

सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग करने वाली याचिका को किया ख़ारिज

  • Hindi
  • May 26, 2023
  • No Comment
  • 1188

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्वारा कराए जाने की मांग करने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया।

एडवोकेट सीआर जया सुकिन ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर लोकसभा सचिवालय को यह निर्देश देने की मांग की थी कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजाए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों कराया जाए।

जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के पास ऐसी याचिका दायर करने का कोई लोकस (Locus) नहीं है और याचिकाकर्ता को कोर्ट का आभारी होना चाहिए कि याचिका दायर करने के लिए उस पर कोई लागत (Cost) नहीं लगाई है।

हालांकि याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका को वापस लेने का अनुरोध किया लेकिन कोर्ट ने इसकी अनुमति नहीं दी।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने याचिका वापसी का यह कह कर विरोध किया कि इस से याचिकाकर्ता को इस मामले में हाईकोर्ट जाने की स्वतंत्रता मिल जाएगी।

कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज करने का आदेश दिया।

याचिका में कहा गया था कि 18 मई को लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान और लोकसभा महासचिव द्वारा उद्घाटन समारोह के लिए जारी किया गया निमंत्रण संविधान का उल्लंघन है।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता का तर्क था कि राष्ट्रपति संसद का एक अभिन्न अंग है ऐसे में उसे उद्घाटन समारोह से दूर नहीं रखा जा सकता है।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग की थी कि लोकसभा सचिवालय को निर्देश जारी किया जाए कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा कराया जाए ।

ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।

Related post

नए संसद भवन का उद्घाटन: सुप्रीम कोर्ट पंहुचा संसद भवन के उद्घाटन का मामला, राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन करने के लिए याचिका

नए संसद भवन का उद्घाटन: सुप्रीम…

नवनिर्मत संसद भवन के उद्घाटन का…
जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन सुप्रीम कोर्ट में नए जजों के रूप में नियुक्त, केंद्र ने दी मंज़ूरी

जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर…

केंद्र सरकार ने गुरूवार को जस्टिस…
विधेय अपराध में आरोप पत्र दाखिल हो जाना मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी की ज़मानत का आधार नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया तेलंगाना हाईकोर्ट का आदेश

विधेय अपराध में आरोप पत्र दाखिल…

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में…
व्हाट्सएप्प केस: डाटा प्रटेक्शन बिल तैयार, संसद के मानसून सत्र में होगा पेश, अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

व्हाट्सएप्प केस: डाटा प्रटेक्शन बिल तैयार,…

मंगलवाल को अटॉर्नी जनरल एन वेंकटरमणी…
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (2014 ) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को किया ख़ारिज

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा…

पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *