एनसीएलटी ने Go First के स्वैच्छिक दिवालिया की कार्यवाही के आवेदन को किया स्वीकार
- Hindi
- May 10, 2023
- No Comment
- 1046
बुधवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) की प्रधान पीठ ने वाडिया समूह के स्वामित्व वाली कंपनी गो फर्स्ट (Go First) की ओर से स्वैच्छिक दिवालिया (Voluntary Insolvency) की कार्यवाही के लिए दायर आवेदन को स्वीकार कर लिया।
अधिकरण ने नियमानुसार इस मामले में अभिलाष लाल को अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) नियुक्त किया है और बोर्ड के निलंबित निदेशकों को इनके साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है।
अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस रामालिंगम सुधाकर और तकनीकी सदस्य एलएन गुप्ता के कोरम ने आज यह फैसला सुनाया और कंपनी के लिए एक पूर्ण अधिस्थगन घोषित किया है।
ग़ौरतलब है कि मई के पहले सप्ताह में आर्थिक संकट का सामना कर रही गो फर्स्ट (GO First) ने अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया था।
एयर लाइन प्रमुख कौशिक खोना ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय बताया था लेकिन कंपनी के हितों की रक्षा के लिए इसे आवश्यक कहा था।
खोना ने तब स्वैच्क्षिक दिवालिया की कार्यवाही के लिए एनसीएलटी के समक्ष आवेदन किये जाने के बारे में बताया था।
खोना ने कहा था कि एक बार जब एनसीएलटी आवेदन स्वीकार कर लेगा तो उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी। गो फर्स्ट में 5,000 से अधिक कर्मचारी हैं।