2019 दिल्ली दंगों का मामला : दिल्ली हाईकोर्ट ने राजद्रोह के आरोप के खिलाफ शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
- Hindi
- June 2, 2023
- No Comment
- 1021
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को 2019 की जामिया हिंसा से जुड़े मामले में आरोपी शरजील इमाम की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में आरोपी छात्र नेता शरजील इमाम ने याचिका दायर कर अपने खिलाफ राजद्रोह और हेट स्पीच के आरोप जोड़ने वाली एक पूरक चार्जशीट को रद्द किये जाने की मांग की है।
जस्टिस रजनीश भटनागर की पीठ ने इमाम की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है।
कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।
याचिका में इमाम के खिलाफ राजद्रोह और हेट स्पीच के आरोप को शामिल करने को चुनौती दी गई है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 16 दिसंबर 2020 को एक पूरक चार्जशीट दाखिल की थी जिसमे शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह और हेट स्पीच के आरोप को शामिल किया गया था।
याची का तर्क है नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से दिए गए आपत्तिजनक भाषण समेत दो अन्य भाषणों के खिलाफ पहले ही एक अलग एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
याची ने कोर्ट से निचली अदालत में चल रहे मामलों की सुनवाई को आगे बढ़ाने का निर्देश दिए जाने की मांग की है।
ग़ौरतलब है कि इमाम पर 2019 में नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ दिल्ली में हुए प्रदशनों के दौरान जामिया विश्वविद्यालय में कथित रूप से आपत्तिजनक भाषण दिए जाने का आरोप है।