ट्विटर पारदर्शिता रिपोर्ट और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
- Hindi
- July 29, 2022
- No Comment
- 988
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर द्वारा प्रकाशित पारदर्शिता रिपोर्ट में ये दावा किया गया है विश्व स्तर पर जिन देशों ने सत्यापित पत्रकारों एवं समाचार संस्थानों के द्वारा ट्विटर पर प्रकाशित सामग्री को हटाने की मांग की है उनमे भारत दूसरे स्थान पर है।
यह रिपोर्ट जुलाई – दिसंबर २०२१ के मध्य में की गयी मांगो पर आधारित है। भारत के अतरिक्त जो अन्य देश इस सूचि में शामिल हैं वे हैं अमेरिका, तुर्की ,रूस एवं पाकिस्तान।
पारदर्शिता पर आधारित इस नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका इस सूचि में प्रथम स्थान पर है।
रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर को सत्यापित पत्रकारों एवं समाचार संस्थानों के ऐसे ३४९ एकाउंट के सम्बन्ध ३२६ मांगे प्राप्त हुई जिनमे ट्विटर से कहा गया के वो इन एकाउंट में प्रकाशित सामग्रियों को ट्विटर से हटाए। वहीँ रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है इस से पूर्व जनवरी – जून २०२१ के दौरान की गयी मांगो से यह १०३ प्रतिशत अधिक है।
इन मांगों में आयी वृद्धि का एक मुख्य कारण अन्य देशों जैसे भारत, तुर्की, रूस एवं पाकिस्तान द्वारा की गयी मांगे हैं।