जस्टिस संजय किशन कौल NALSA के कार्यकारी अध्य्क्ष मनोनीत
- HindiNEWS UPDATES
- November 26, 2022
- No Comment
- 1105
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस संजय किशन कौल को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्य्क्ष मनोनीत किया है।
इस संबंध में विधि मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार “राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 3 की उप धारा (2) के खंड (b) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति, माननीय जस्टिस संजय किशन कौल, न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करते हैं।”
ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का मुख्य संरक्षक होता है।
राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के चीफ जस्टिस की सहभागिता से सुप्रीम कोर्ट के किसी सक्रीय या रिटायर्ड न्यायाधीश को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करता है।
परंपरा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का दूसरा सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश इसका कार्यकारी अध्यक्ष होता है।
इस से पूर्व चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर थे।