सुप्रीम कोर्ट जल्द ही शुरू करेगा ऑनलाइन आर टी आई पोर्टल: चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़
- Hindi
- November 11, 2022
- No Comment
- 946
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही एक ऑनलाइन आर टी आई पोर्टल शुरू करेगा जिसका प्रयोग जनता आर टी आई अधिनियम के तहत शीर्ष न्यायालय से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के आवेदन के लिए कर सकेगी।
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने ये जानकारी एक याचिका की सुनवाई करते हुए दी जिसमे शीर्ष न्यायालय के लिए एक ऑनलाइन आर टी आई पोर्टल स्थापित करने की मांग की गयी थी।
पूर्व में इसी तरह की एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था जिसमे शीर्ष न्यायालय के लिए एक ऑनलाइन आर टी आई पोर्टल स्थापित करने की मांग की गयी थी।
लेकिन अब चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने बताया है कि ऑनलाइन आर टी आई पोर्टल तैयार है और शीध्र ही कम करना शुरू कर देगा।
वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में आर टी आई आवेदनों को डाक के माध्यम से ही भेजा जा सकता है लेकिन ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने के बाद इस समस्या से राहत मिल जाएगी।