फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ : सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार के प्रतिबंध के आदेश पर लगाई रोक, डिस्क्लेमर के साथ प्रदर्शन का दिया निर्देश
- Hindi
- May 18, 2023
- No Comment
- 1026
सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर लगाए गए प्रतिबंध पर रोक लगा दी है।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने बंगाल सरकार के फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर लगाए गए प्रतिबंध के आदेश पर रोक लगा दी है।
पीठ ने इसी के साथ तमिलनाडु सरकार को राज्य के सिनेमा हालों और दर्शकों को सुरक्षा दिए जाने का भी निर्देश दिया है।
फिल्म के निर्माताओं ने राज्य सरकारों द्वारा फिल्म को प्रतिबंधित करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 8 मई को पश्चिम बंगाल सिनेमा रेगुलेशन एक्ट की धारा 4 और 6 (1) के तहत पुरे पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरला स्टोरी के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने इस मामले में तमिलनाडु सरकार की प्रस्तुति को ध्यान में लिया जिस के अनुसार राज्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।
कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को प्रत्येक सिनेमा हाल और दर्शकों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है।
फिल्म के निर्माताओं को भी कोर्ट ने निर्देशित किया है कि फिल्म में एक स्पष्ट डिस्क्लेमर हो कि फिल्म घटनाओं के एक काल्पनिक संस्करण पर आधारित है और 32 हज़ार महिलाओं के धर्मांतरण के आकड़े का कोई प्रामाणिक डेटा नहीं है।