चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को समलैंगिक विवाह के मामले में सुनवाई से अलग किये जाने की मांग करने वाली याचिका ख़ारिज
- Hindi
- May 10, 2023
- No Comment
- 1059
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को समलैंगिक विवाह के मामले की सुनवाई से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अलग करने की मांग करने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया।
ऍनसन थॉमस नाम के व्यक्ति ने याचिका दायर कर चीफ जस्टिस को इस मामले की सुनवाई से अलग करने की मांग की थी।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी इस याचिका पर आपत्ति जताई और इसे अनुचित क़रार दिया।
ग़ौरतलब है कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पांच जजों की संविधान पीठ की अगुवाई कर रहे हैं जो समलैंगिक विवाह को क़ानूनी वैधता दिए जाने के लिए दायर याचिकाओं की सुनवाई कर रही है।
संविधान पीठ के अन्य सदस्य हैं जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रविंद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा।
सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की यह संवैधानिक पीठ समलैंगिक विवाह की क़ानूनी वैधता के लिए पिछले 15 अप्रैल से सुनवाई कर रही है। आज सुनवाई का 9वां दिन है।