सुप्रीम कोर्ट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्यवाही की बंद
- Hindi
- May 4, 2023
- No Comment
- 1078
सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई बंद कर दी।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस दवरा एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही को बंद करने का निर्णय लिया।
पीठ ने माना कि शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दे दी है।
पीठ ने याचिकाकर्ताओं को किसी अन्य राहत के लिए उचित न्यायिक मजिस्ट्रेट या हाई कोर्ट जाना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ कुश्ती खिलाडी कार्रवाई की मांग कर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं।