सुप्रीम कोर्ट में इस सप्ताह हिजाब पर फ़ैसला
- Hindi
- October 10, 2022
- No Comment
- 944
सुप्रीम कोर्ट इस सप्ताह कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा हिजाब पर प्रतिबंध के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फ़ैसला दे सकता है।
अब तक का (कानूनी) घटनाक्रम संक्षेप में
पूर्व में जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने 22 सितंबर को मामले की सुनवाई कर 10 दिन के लिए निर्णय को सुरक्षित रखा था।
अब इस सप्ताह इस मामले में निर्णय आने की संभावना है क्यूंकि जस्टिस गुप्ता 16 अक्तूबर को रिटायर होने वाले हैं।
पूर्व में मामले की सुनवाई में याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता ने विभिन्न तर्कों से याचककर्ताओं का पक्ष रखा था जिसमें राज सरकार की ओर से जारी 5 फरवरी के उस आदेश का भी उल्लेख किया गया था जो स्कूल और कॉलेजेस में ऐसे कपड़ों के पहनने को प्रतिबंधित करता है जो समानता, अखण्डता और सार्वजनिक व्यवस्था में व्यावधान डालते हैं।
दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से यह तर्क दिया गया था कि कर्नाटक सरकार का आदेश जिसके कारण हिजाब के विवाद ने तूल पकड़ा धर्म तटस्थ था।
15 मार्च को, कर्नाटक हाई कोर्ट में मुस्लिम क्षात्राओं के एक वर्ग द्वारा याचिका दाखिल कर कक्षाओं के अन्दर हिजाब पहनने की अनुमति प्रदान करने की मांग की गई थी जिसे हाई कोर्ट ने यह कह कर खारिज कर दिया था कि यह इस्लामी आस्था के अनिवार्य धार्मिक प्रथा का अंश नही है।
सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के इसी आदेश को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं दायर की गई थीं।