सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम सिस्टम को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई को तैयार
- Hindi
- November 17, 2022
- No Comment
- 985
सुप्रीम कोर्ट बृहस्पतिवार को कॉलेजियम सिस्टम द्वारा सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई को तैयार हो गया है।
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस जे बी परदीवाला की पीठ के समक्ष इस मामले को रखा गया था।
याचिका में राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) को पुनर्जीवित करने की मांग की गई थी।
याचिका में मांग की गयी थी कि 2015 के शीर्ष न्यायालय के आदेश को आरंभ से शून्य (void ab initio) क़रार दिया जाए जिसमे कॉलेजियम सिस्टम को पुनर्जीवित किया गया था।
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने माना कि शीर्ष न्यायालय की संविधान पीठ के आदेश द्वारा लाए गए कॉलेजियम सिस्टम की समीक्षा संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर याचिका में की जा सकती है।