Go First एयरलाइन की 3, 4 और 5 मई की सभी उड़ाने रद्द,एनसीएलटी मे दिवालिया की कार्यवाही के लिए किया आवेदन
- Hindi
- May 2, 2023
- No Comment
- 1050
वाडिया समूह के स्वामित्व वाली कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने आगामी 3, 4 और 5 मई की अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।
गो फर्स्ट (Go First) की वेबसाइट पर जारी नोटिस के माध्यम से एयरलाइन ने खेद के साथ परिचालन संबंधित कारणों से 3, 4 और 5 मई को निर्धारित अपनी सभी उड़ानों को रद्द किये जाने की सुचना दी है। साथ ही शीध्र ग्राहकों को पुरे रिफंड के बारे मे सूचित किया है।
एयर लाइन ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), दिल्ली के समक्ष स्वैच्छिक दिवालिया (Voluntary Insolvency) की कार्यवाही के लिए एक आवेदन भी दायर किया है।
एयर लाइन प्रमुख कौशिक खोना ने कहा है कि “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है लेकिन कंपनी के हितों की रक्षा के लिए यह आवश्यक था।
खोना के अनुसार प्रैट एंड व्हिटनी (P&W) द्वारा इंजनों की आपूर्ति नहीं करने के कारण एयरलाइन ने अपने आधे से ज़्यादा विमानों को खड़ा कर दिया है।
खोना ने कहा कि एक बार जब एनसीएलटी आवेदन स्वीकार कर लेता है, तो उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी। गो फर्स्ट में 5,000 से अधिक कर्मचारी हैं।
एयरलाइन ने सरकार को घटनाक्रम के बारे मे सूचित कर दिया है और इस संबंध मे वह नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपेगी।