दिल्ली हाई कोर्ट ने ट्विटर से फिल्म जवान से जुडी सामग्री और क्लिप का अनधिकृत प्रसारण करने वाले एकाउंट्स की जानकारी साझा करने को कहा
- Hindi
- May 18, 2023
- No Comment
- 921
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से अपने कुछ सबस्क्राइबर्स की बुनियादी जानकरियों जैसे ई मेल, आईपी एड्रेस का खुलासा करने के लिए कहा है।
इन एकाउंट्स पर कथित रूप से शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म ‘जवान ‘ की क्लिप के अनधिकृत प्रसारण का आरोप था।
ग़ौरतलब है कि फिल्म के निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म से जुडी सामग्री और क्लिप के अनधिकृत प्रसारण को ब्लॉक करने और हटाने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट यूट्यूब ट्विटर और रेडिट को आदेश जारी कर फिल्म के अनधिकृत प्रसारण और सामग्री को तुरंत ब्लॉक करने और साइट से हटाने का निर्देश दिया था।
इस मामले में वादी ने कोर्ट के समक्ष अपनी प्रस्तुति में कहा था कि ट्विटर पर 5 ट्विटर एकाउंट्स से उल्लंघनकारी सामग्री पोस्ट की जा रही है और इन एकाउंट्स के विवरण का खुलासा करने की मांग की गई थी।
जस्टिस हरी शंकर की पीठ ने आदेश पारित कर ट्विटर को जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया है।