दिल्ली हाईकोर्ट ने YouTube चैनलों पर आराध्या बच्चन के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ से संबंधित वीडियो को प्रसारित करने पर लगाई रोक
- Hindi
- April 20, 2023
- No Comment
- 1050
दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को यूट्यूब चैनल को फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन की 11 साल की पुत्री आराध्या बच्चन से संबंधित झूठे दावों के साथ वीडियो प्रसारित करने पर रोक लगा दी है।
आराध्या ने अपने पिता अभिषेक बच्चन के माध्यम से दिल्ली हाईकोर्ट मे याचिका दायर कर अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ से संबंधित वीडियो प्रसारित करने और फ़र्ज़ी समाचार प्रकाशित करने वाले विभिन्न YouTube चैनलों के खिलाफ स्थायी निषेधाज्ञा की मांग की थी।
याचिका मे कहा गया था कि विभिन्न यूट्यूब (YouTube) पर प्रसारित वीडियो यह दावा किया गया था कि आराध्या गंभीर रूप से अस्वस्थ थी और उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।
ऐसे ही एक वीडियो मे तो यह दावा भी कर दिया गया था कि आराध्या अब नहीं है।
वीडियो मे यह आरोप भी लगाया गया था कि बच्चन परिवार आराध्या के स्वास्थ को लेकर गंभीर नहीं है। आराध्या को शीध्र चिकित्सा प्रदान करने के लिए परिवार ने कोई कदम नहीं उठाया। वीडियो मे छेड़छाड़ की गई तस्वीरों का भी इस्तिमाल किया गया है।
दिल्ली हाईकोर्ट मे जस्टिस सी हरी शंकर की पीठ ने इस मामले मे नोटिस जारी कर यूट्यूब (YouTube) चैनलों से आराध्या से संबंधित इस मामले मे पहचाने गए सभी वीडियो को प्रसारित करने पर रोक लगा दी है।