श्रद्धा वॉकर हत्याकांड: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट की दी अनुमति
- Hindi
- November 18, 2022
- No Comment
- 1042
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पुलिस को आरोपी आफताब पूनावाला की पांच दिन की अतिरिक्त हिरासत दे दी है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की हिरासत मांगी थी।
अपनी लीव- इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या का आरोपी आफताब पूना वाला अभी पुलिस की हिरासत में है।
पुलिस ने कोर्ट से पूनावाला के नार्को टेस्ट करने की इजाज़त मांगी थी। कोर्ट ने पूनावाला के नार्को टेस्ट कराने की भी इजाज़त दे दी है। पूनावाला ने कोर्ट के सामने नार्को टेस्ट कराने के लिए अपनी सहमति दी है।
ग़ौरतलब है कि आरोपी का नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट की सहमति ज़रूरी है।
पुलिस का कहना था कि आरोपी पूनावाला पर जांच के दौरान उन्हें गुमराह करने का संदेह है। पूनावाला सच बोल रहा है इसका आकलन करने के लिए नार्को टेस्ट कराना ज़रूरी है।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वह आरोपी पूनावाला को जांच के लिए हिमाचल प्रदेश की पारवती घाटी और फिर उत्तराखंड ले कर जाएगी।
अप्रैल में आरोपी पूनावाला और श्रद्धा वॉकर मुंबई से इन दोनों स्थानों पर घूमने गए थे। इसके बाद दोनों दिल्ली आये थे।
दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया था। पूनावाला ने 6 महीने पहले ही अपनी लीव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की कथित रूप से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने बॉडी के 35 टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगाने का प्रयास किया था।
अक्तूबर में श्रद्धा के पिता ने मुंबई पुलिस को सूचना दी थी कि श्रद्धा लम्बे समय से उसके संपर्क में नहीं है। उसके बाद मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। जिसके बाद श्रद्धा के पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोपी पूनावाला को दिल्ली की साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया था।