इलाहबाद हाईकोर्ट ने अलजज़ीरा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म India Who Lit The Fuse पर लगाई रोक
- Hindi
- June 15, 2023
- No Comment
- 1102
इलाहबाद हाई कोर्ट ने अलजज़ीरा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म इंडिया व्हू लिट् द फ्यूज (India who Lit the Fuse?) के भारत में प्रसारण पर रोक लगा दी है।
जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा और जस्टिस आशुतोश श्रीवास्तव की पीठ ने इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने केंद्र सरकार को फिल्म की सामग्री को अधिकारीयों द्वारा जांचने के बाद ही इसके प्रसारण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने कहा कि जब तक यह मामला कोर्ट में लंबित है तब तक इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को रिलीज़ नहीं किया जाएगा।
कोर्ट ने केंद्र सरकार और अलजज़ीरा नेटवर्क को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को निर्धारित की है।
याचिका में कहा गया है कि याची को प्रिंट और सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि अलजज़ीरा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में चित्रित किया गया है कि भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक डर के माहौल में रहते हैं। डॉक्यूमेंट्री फिल्म सार्वजनिक घृणा की भावना पैदा करने वाला विघटनकारी नैरेटिव प्रस्तुत करता है जो वास्तविकता से बहुत दूर है।
याची का कहना है कि फिल्म उद्देश्यपूर्ण तरीके से भारत के सबसे बड़े धार्मिक समुदायों के बीच विघटनकारी नैरेटिव के माध्यम से दरार पैदा करना चाहती है और सार्वजनिक घृणा की भावना पैदा करती है।
कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारीयों को कोर्ट के निर्देशानुसार कार्य करने ,सामाजिक सद्भाव को सुरक्षित करने और भारतीय राज्य की सुरक्षा और हित की रक्षा करने का निर्देश दिया है।