बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी
- Hindi
- December 11, 2022
- No Comment
- 923
केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है।
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर जस्टिस दीपांकर दत्ता को बधाई देते हुए कहा कि “भारत के संविधान के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, जस्टिस दीपांकर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के जज रूप में नियुक्त किया गया है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”
ग़ौरतलब है कि तत्कालीन चीफ जस्टिस यूयू ललित के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 26 सितंबर को पारित प्रस्ताव में जस्टिस दीपांकर दत्ता की पदोन्नति की सिफारिश की थी।
जस्टिस दत्ता की नियुक्ति की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार पर कोलोजियम की सिफारिशों पर तुरंत कार्रवाई न करने की आलोचना के बाद आई है।
जस्टिस दीपांकर दत्ता का जन्म फरवरी 1965 में हुआ था। उन्होंने 1989 में कोलकाता विश्विद्यालय से लॉ में स्नातक किया था।
अप्रैल 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति से पहले वह कोलकाता हाईकोर्ट में जज थे।
सोमवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ नवनियुक्त जज दीपांकर दत्ता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
जस्टिस दत्ता का सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में कार्यकाल 8 फरवरी 2030 तक होगा।
जस्टिस दत्ता की जज के रूप में नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़ कर 28 हो जाएगी जबकि स्वीकृत संख्या 34 है।