आज से सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का सीधा प्रसारण
- HindiNEWS UPDATES
- September 27, 2022
- No Comment
- 979
मंगलवार का दिन सुप्रीम कोर्ट के लिए इतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहा क्यों कि आज से संविधान पीठों की होने वाली सुनवाइयों का सीधा प्रसारण शुरू हो गया।
गौर तलब है कि वर्ष 2018 में तब के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने एक इतिहासिक निर्णय में सुनवाई कि लाइव स्ट्रीमिंग की अपील को सही ठहराया था। इस को न्यायिक प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग में की गयी महत्वकांछी पहल के रूप में भी देखा जा सकता है।
इस से पहले 20 सितम्बर को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस उदय उमेश ललित द्वारा सुप्रीम कोर्ट की पीठ की एक पूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि संविधान पीठों में होने वाली सुनवाइयों का इस सप्ताह से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में आज जिन तीन मामलों की सुनवाई होंगी इनमे मुख्य न्यायाधीश जस्टिस उदय उमेश ललित की अध्यछता वाली संविधान पीठ आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के आरक्षण (EWS ) के मामले में सुनवाई करेगी। वहीँ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ शिव सेना के दो गुटों में हुए विवाद की सुनवाई करेगी। जबकि जस्टिस किशन कौल की पीठ ऑल इंडिया बार कॉउंसिल के एग्जाम की वैधता से जुड़े मामले की सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट में होने वाली इन सुनवाइयों का सीधा प्रसारण इस लिंक (webcast.gov.in/scindia/) पर देखा जा सकता है।