न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति और केन्द्रीय कानून मंत्री के खिलाफ याचिका को ख़ारिज किये जाने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को रखा बरक़रार
- Hindi
- May 15, 2023
- No Comment
- 1058
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को बरक़रार रखा है जिसमे न्यायपालिका के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ दायर जनहित याचिका को ख़ारिज कर दिया गया था।
जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने इस मामले से जुडी याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा कि ” हमारा मानना है कि हाई कोर्ट का फैसला सही है। प्राधिकारियों द्वारा अनुचित बयान दिए जाने के मामले में पहले ही कहा जा चूका है कि सुप्रीम कोर्ट इस से निपटने के लिए व्यापक रूप से प्रयाप्त है।”
कोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा इस साल फरवरी में दिए गए एक आदेश के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई कर रहा था। जिसमे उपराष्ट्रपति और केंद्रीय क़ानून मंत्री की न्यायपालिका के खिलाफ कथित रूप से की गई सार्वजनिक टिप्पणियों के खिलाफ बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन की याचिका को ख़ारिज कर दिया गया था।
हाईकोर्ट ने एसोसिएशन द्वारा दायर याचिका को यह कह कर ख़ारिज कर दिया था कि व्यक्तियों के बयानों से सुप्रीम कोर्ट की विश्वसनीयता खत्म नहीं हो सकती।