सुप्रीम कोर्ट में तीखी बहस के बीच समलैंगिक विवाह को क़ानूनी वैधता दिए जाने से संबंधित दायर याचिकाओं पर सुनवाई जारी
- Hindi
- April 18, 2023
- No Comment
- 1052
सुप्रीम कोर्ट में आज समलैंगिक विवाह को कानूनी वैधता दिए जाने से संबंधित दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल
तुषार मेहता ने केंद्र सरकार की तरफ से पीठ के समक्ष यह मांग की कि पहले याचिकाओं के संधार्य (Maintainable) होने पर सुनवाई की जाए।
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यी संवैधानिक पीठ ने मेहता की इस मांग को ख़ारिज कर दिया।
चीफ जस्टिस का कहना था कि मामले में व्यापक मुद्दों को समझने के लिए पीठ पहले कुछ समय के लिए याचिकाकर्ताओं के पक्ष को सुनेगी।
इस पर मेहता का कहना था कि फिर सरकार इस बात पर विचार करेगी कि इस मामले की कार्यवाही में शामिल हो या न हो।
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने नाराज़गी के साथ कहा कि पीठ पहले याचिकाकर्ताओं के पक्ष को सुनेगी।
इस मामले में संवैधानिक पीठ के समक्ष सुनवाई जारी है