भारत के नए अटॉर्नी जनरल श्री आर वेंकटरमणी ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कानून मंत्री का आभार व्यक्त किया
- HindiTOP STORIES
- September 29, 2022
- No Comment
- 896
भारत के नए अटॉर्नी जनरल श्री आर वेंकटरमणी ने अपनी नियुक्ति पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कानून मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
विधि मंत्रालय द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो संदेश में नव नियुक्त अटॉर्नी जनरल ने उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Newly appointed Attorney General of India R. Venkataramani issued his first statement. #AttorneyGeneral #AttorneyGeneralOfIndia
Source: Official account of Minister of Law & Justice pic.twitter.com/xb0UHSKi3F
— Judges & Lawyers (@JudgesLawyers) September 29, 2022
उन्होंने कहा कि, “मै उन सभी लोगों का ह्रदय से आभारी हूँ जिन्होंने मेरे लिए इसे संभव बनाया, मै कामना करता हूँ कि अपने सारे दोस्तों के सहयोग से बिना किसी पक्षपात के डर और दुर्भावना के बिना अपनी ज़िम्मेदारियों को निर्वहन करूँगा”
वर्तमान अटॉर्नी जनरल श्री के के वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितम्बर को समाप्त हो रहा है।
इससे पूर्व अधिवक्ता मुकुल रोहतगी के नए अटॉर्नी जनरल होने की ख़बरें थीं लेकिन बाद में उन्होंने अपनी असहमति जताई थी।