जंतर मंतर पर धरना दे रहे कुश्ती खिलाडियों के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर, 9 जून को होगी सुनवाई
- Hindi
- May 25, 2023
- No Comment
- 988
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट जंतर मंतर पर धरना दे रहे देश के शीर्ष पहलवानों के खिलाफ हेट स्पीच के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर दायर याचिका की सुनवाई पर सहमत हो गई है।
कोर्ट इस मामले की सुनवाई 9 जून को करेगी। कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है।
खिलाडियों पर आरोप है कि धरने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तिमाल किया है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट के समक्ष पेश अधिवक्ता ने बताया कि वह इस मामले में दिल्ली पुलिस के पास 4 और 12 मई को गए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इस लिए उन्हें कोर्ट के समक्ष आना पड़ा।
ग़ौरतलब है कि देश के शीर्ष कुश्ती खिलाडी 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।
खिलाडियों का आरोप है कि कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने एक नाबालिग सहित 7 खिलाडियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया है।
खिलाडियों ने सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थीं।