चीफ जस्टिस ने लॉन्च किया ई फाइलिंग 2.0, चौबीस घंटे उपलब्ध होगी सेवा
- Hindi
- May 14, 2023
- No Comment
- 1239
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को ई फाइलिंग 2.0 की शुरुआत की और वकीलों से कहा कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से मामलों को दर्ज करने की सुविधा अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
चीफ जस्टिस ने इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक ई सेवा केंद्र का भी शुभारंभ किया।
चीफ जस्टिस ने शुक्रवार को अदालत की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि “हमने आज सुबह ‘ई-फाइलिंग 2.0’ का अनावरण किया है। यह सुविधाएं सभी वकीलों के लिए पुरे सप्ताह 24 घंटे उपलब्ध होंगी। दो सुविधा केंद्र उन वकीलों की सहायता के लिए खोले गए हैं जिनके पास यह सुविधाएं नहीं हैं और जो तकनीक से परिचित नहीं हैं। “
चीफ जस्टिस ने कहा कि “ई फाइलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से न सिर्फ मामले दर्ज करने के लिए ई सेवा केंद्र जाया जा सकता है बलकि देश भर में किसी भी अदालत या न्यायाधिकरण से मामले की स्थिति जानने के लिए अन्य सेवाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है।”
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सहित कोर्ट रूम में मौजूद सभी न्यायिक अधिकारीयों व वकीलों ने इस क़दम की सराहना की।
ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट सहित देश के विभिन्न न्यायालयों में ई फाइलिंग के माध्यम से मामले दर्ज किये जा रहे हैं।